– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

…और जेल से जली रोटी लेकर कैदी पहुंच गया जज के पास और खोल कर रख दी व्यवस्था की पोल

IMG 20220720 021803

Share this:

BIHAR NEWS : बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को एक आश्चर्यजनक घटना हुई। बेगूसराय जेल की दयनीय स्थिति और खान पान की लचर व्यवस्था से एक कैदी परेशान हैं। इसी में से एक कैदी ने  जेल की जली रोटी छिपाकर जज साहब के पास पहुंच गया। और वहां जाकर उसने जेल की व्यवस्था की पोल खोल दी। इस घटना के बाद न्यायालय से लेकर जेल तक हड़कंप मच गया है। अब जेल के अधिकारियों को यह डर सता रहा है कि उन पर कहां गाज न गिर जाए।

शिकायत करने पर जेल में होती है जबरदस्त पिटाई

जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला अंतर्गत वीरपुर थाना क्षेत्र के हामोडीह निवासी कैदी रामजपो यादव ने जेल में दिए जा रहे खाना को घटिया बताते हुए न्यायालय से पहल करने की मांग की है। इस दौरान कैदी ने भोजन व्यवस्था में भारी गड़बड़ी के साथ-साथ हमने मासलों की ओर भी न्यायालय का ध्यान आकृष्ट कराया है। उसने जज के सामने कहा कि जेल के अंदर समय-समय पर प्रशासनिक और बड़े अधिकारी निरीक्षण करने आते हैं, लेकिन भय से कोई भी कैदी उन्हें जेल की वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं करा पाता है। क्योंकि जो भी कह दी ऐसे ही मदद करेगा उसकी इतनी पिटाई की जाती है कि कहना मुश्किल। 

कैदी बोला-मामले का खुलासा होने के बाद मेरे साथ जेल में कुछ भी हो सकता है, जान तक जा सकती है

जेल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से जब पूछा गया कि जेल से रोटी बाहर कैसे आई तो पुलिसकर्मियों ने जवाब दिया कि हम लोग के रहते ना कोई सामान जेल से बाहर आ सकता है और ना ही बाहर से अंदर जा सकता है। वहीं दूसरी ओर कैदी ने बताया कि जेल में मिली रोटी को उसने कागज में लपेट लिया और उसे झोले में डालकर बाहर ले आया। मामले का खुलासा होने के बाद कैदी ने आशंका जताई है कि जेल में उसके साथ कुछ भी हो सकता है। उसकी जान तक जा सकती है। उक्त बातें कैदी ने प्राधिकार के सचिव से भी कहीं हैं।

हाजिरी के लिए कैदी को लाया गया था कोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार रामजपो यादव ने जेल में घटिया खाना एवं समुचित इलाज नहीं मिलने को लेकर बेगूसराय सीजेएम कोर्ट में जेल अधीक्षक समेत कई जेल कर्मियों पर परिवाद पत्र दाखिल किया है, जिस पर सुनवाई चल रही है। रामजपो यादव की मंगलवार को एडीजे पंचम के कोर्ट में हाजरी थी। इसलिए उसे जेल से कोर्ट लाया गया था। इसलिए उसने सबूत के तौर पर जेल से जली रोटी लेकर कोर्ट आया था। इसी दौरान उसने जेल के भीतर व्यापक व्यवस्था का भंडाफोड़ जज के सामने कर दिया।

विधिक सेवा प्राधिकार को दी सारी जानकारी

न्यायालय हाजत आते ही उसने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आवेदन देकर जेल में कैदियों को दी जा रही घटिया खाना के संबंध में अवगत कराया। आवेदन मिलते ही प्राधिकार के सचिव सतीश झा ने न्यायालय हाजत जाकर रामजपो यादव से पूरी जानकारी ली तथा सुरक्षा एवं भोजन के मामले की अति संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल रामजपो के इस हिम्मत की चर्चा हर जगह हो रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates