West Bengal Update News, Salary Hike 5 Times To MLA & Ministers: पश्चिम बंगाल के विधायकों और मंत्रियों की बल्ले-बल्ले। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी विधायकों, कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को बड़ी सौगात देते हुए उनके वेतन में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया। एक बार में अब उनका वेतन 5 गुना बढ़ जाएगा। ममता ने राज्य विधानसभा में बढ़े हुए वेतन की घोषणा करते हुए कहा कि वेतन बढ़ाने का निर्णय इस बात के मद्देनजर लिया गया है कि पश्चिम बंगाल में विधायकों का वेतन अन्य राज्यों के विधायकों के वेतन की तुलना में बहुत कम है।
₹40000 प्रति माह बढ़ रहा वेतन
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, राज्य के तीनों श्रेणी के माननीयों का मासिक वेतन सीधे 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगा। इस बढ़ोतरी के बाद, राज्य के विधायक अब 10,000 रुपये की मौजूदा राशि के बजाय 50,000 रुपये प्रति माह के मासिक वेतन के हकदार होंगे। राज्य मंत्रियों का मासिक वेतन 10,900 रुपये से बढ़ाकर 50,900 रुपये कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्रियों के मामले में यह राशि 11,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये कर दी गई है।