Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और राजभवन के ठीक सामने सड़क पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म…

… और राजभवन के ठीक सामने सड़क पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म…

Share this:

UP Update News, Lucknow, Pregnant Woman Gave Birth To Baby On Road In front Of Governor House : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर की जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि रविवार को लखनऊ में राजभवन के सामने  एक महिला ने रोड पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। सड़क पर पैदा हुए नवजात को बचाया नहीं जा सका।

सड़क पर महिलाओं ने साड़ी का पर्दा कर कराई डिलीवरी

बताया जाता है कि रूपा नाम की महिला को आज दर्द हुआ, तो वो सिविल अस्पताल पहुंची। अस्पताल ने इंजेक्शन लगाकर महिला को वापस भेज दिया। घर पहुंचकर महिला को पेट में फिर दर्द हुआ, तो वो रिक्शे से अपने पति के साथ झलकारी बाई अस्पताल जाने लगी, लेकिन अस्पताल के रास्ते में ही राजभवन के सामने महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। वहां गुजर रही कुछ महिलाओं ने साड़ी का पर्दा किया और प्रसव कराया। आरोप है कि एंबुलेंस को बार-बार फोन करने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची और महिला को सड़क पर प्रसव कराना पड़ा। इसमें नवजात की जान चली गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया।

डिप्टी सीएम ने दिया जांच का आदेश

राजभवन के सामने सड़क पर जहां महिला का प्रसव कराया गया, उसके पास ही राजभवन कॉलोनी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का सरकारी आवास है। घटना की जानकारी होने पर ब्रजेश पाठक अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे। ब्रजेश पाठक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अब जांच करेंगे कि एंबुलेंस मौके पर क्यों नहीं पहुंची और सिविल अस्पताल में महिला को ठीक इलाज मिला या नहीं। ब्रजेश पाठक शिशु के पिता को बैकुंठ धाम ले गए और वहां नवजात का अंतिम संस्कार कराया।

Share this: