Tamilnadu Update News, Chennai, Ex. DGP Sentenced For 3 Years In Sexual Atrocity : तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) राजेश दास को महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में शुक्रवार को तीन साल की सजा सुनाई गई है। यह फैसला विल्लुपुरम की एक अदालत ने सुनाई है।
साल 2021 में महिला आईपीएस में दर्ज कराई थी शिकायत
महिला आईपीएस अधिकारी ने फरवरी 2021 में दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर यात्रा के दौरान दास पर यौन उत्पीड़ने का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद अन्नाद्रमुक की सरकार ने दास को निलंबित कर दिया था और जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी बिठाई गई थी।
मामले में 68 लोगों के दर्ज हुए थे बयान
इस कमेटी के एक सदस्य ने कहा- ‘इस मामले में पुलिस कर्मियों समेत 68 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे। फिलहाल अधिकारी इस मामले में आगे अपील कर सकता है और तत्काल जमानत भी मांग सकता है।’ यह मामला 2021 में एक चुनावी मुद्दा बना था, जिसपर एमके स्टालिन ने सत्ता में आने के बाद उचित कानूनी प्रक्रिया और सजा का आश्वासन दिया था।