होम

वीडियो

वेब स्टोरी

… और इस कारण भारत में खुफिया एजेंसियां हो गईं अलर्ट, ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट…

IMG 20240828 WA0010

Share this:

New Delhi news : आतंकियों की बुरी नजर भारत पर बराबर लगी रह रही है। एक खास रिपोर्ट में बताया गया है कि  भारत में खुफिया एजेंसियां एक वीडियो सामने आने के बाद हाई अलर्ट पर हैं, जिसमें आतंकवादी फरहतुल्लाह घोरी भारत में स्लीपर सेल से देश भर में ट्रेनों मैं सीरियल ब्लास्ट करने की बात कह रहा है। सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि पाकिस्तान में रहने वाला भगोड़ा जिहादी घोरी ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के सहयोग से स्लीपर सेल के जरिए बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की साजिश रची थी। वह प्रेशर कुकर का उपयोग करके बम विस्फोट करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताता है।

पैट्रोलियम पाइपलाइन को भी निशाना बनाने की योजना 

घोरी भारत में पेट्रोलियम पाइपलाइनों और हिंदू नेताओं को निशाना बनाने की योजनाओं के बारे में भी बात करता है। उसका कहना है कि भारत सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (NIA) के माध्यम से उनकी संपत्तियों को निशाना बनाकर स्लीपर सेल को कमजोर कर रही है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, वीडियो करीब तीन सप्ताह पहले टेलीग्राम पर जारी किया गया था। 1 मार्च को रामेश्वरम विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हुए थे। 3 मार्च को मामले को अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने 12 अप्रैल को दो मुख्य आरोपियों अब्दुल मथीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को गिरफ्तार किया था। 

कौन है फरहातुल्लाह घोरी 

फरहातुल्लाह घोरी, जिसे अबू सूफियान, सरदार साहब और फारू के नाम से भी जाना जाता है, का नाम कई हाई-प्रोफाइल हमलों से जुड़ा है, जिसमें गुजरात में 2002 का अक्षरधाम मंदिर हमला भी शामिल है, जिसमें 30 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 80 अन्य घायल हुए थे। वह हैदराबाद में टास्क फ़ोर्स ऑफ़िस पर 2005 में हुए आत्मघाती हमले के पीछे भी था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates