Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

..और हैदराबाद की इस मस्जिद को रातों-रात तोड़कर कर दिया जमीनदोज, विरोध में उतरा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

..और हैदराबाद की इस मस्जिद को रातों-रात तोड़कर कर दिया जमीनदोज, विरोध में उतरा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Share this:

हैदराबाद जिला प्रशासन ने शहर की मस्जिद ख्वाजा महमूद को रातों-रात तोड़कर जमीनदोज कर दिया है। इससे मुस्लिम समुदाय में बेहद नाराजगी है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हैदराबाद की मस्जिद को तोड़े जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। ‌इस कार्रवाई के लिए बोर्ड ने तेलंगाना सरकार पर हमला बोला है। उसने फिर से उसी स्थान पर मस्जिद बनाने की मांग सरकार से की है। 

बोर्ड का निर्देश : यह मामला तेलंगाना सरकार व मुसलमानों के बीच का, हिंदुओं से टकराव मोल न लें

तेलंगाना सरकार के इस कृत्य का विरोध करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने मुसलमानों से स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह मामला तेलंगाना सरकार और मुसलमानों के बीच का है, इसलिए इसमें किसी समुदाय विशेष खासतौर से हिंदू भाईयों से किसी भी तरह का टकराव मोल नहीं लेना चाहिए। हमें हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा है कि मस्जिद को तोड़े जाने की घटना से मुसलमान  आहत हैं। 

तेलंगाना सरकार की यह हरकत बर्दाश्त से बाहर

उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार की यह हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। ‌ एक तरफ तेलंगाना सरकार मुसलमानों की हमदर्दी का दावा करती है और दूसरी ओर  मुसलमानों के धर्म स्थल पर बुलडोजर चलवाती है और मस्जिद को शहीद कर देती है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सरकार के इस कदम की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता है।

सरकार तत्काल उसी स्थान पर मस्जिद बनवाये

उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड सरकार से मांग करता है कि वह तत्काल मस्जिद का उसी स्थान पर फिर से निर्माण कराए। उन्होंने सचिवालय की शहीद मस्जिद का भी जल्द से जल्द फिर से निर्माण कराए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा है कि जिन अधिकारियों ने भी यह नफरत फैलाने वाला कदम उठाया है, उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मस्जिदें मुसलमानों को अपने घरों से भी ज्यादा प्यारी होती हैं। क्योंकि हम इसे अल्लाह का घर मानते हैं। इसलिए मुसलमान ऐसे कृत्य को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मौलाना ने समुदाय के लोगों को किया सचेत

अपने समुदाय के लोगों को सचेत करते हुए मौलाना ने आह्वान किया है कि हमारी लड़ाई तेलंगाना सरकार से है ना कि किसी समुदाय से। इसलिए हमें हर हाल में शांति व्यवस्था को भांग नहीं करना है। अपने गुस्से को दबाकर रखना है। अगर हमने अपना आपा खोया तो सांप्रदायिक ताकतें इसका फायदा उठा लेंगी।  इसका नतीजा होगा कि देश में फिर से एक बार सांप्रदायिक तनाव बढ़ जाएगा।

Share this: