National News Update, New Delhi, Flight, Bomb , FIR : आप यात्रा चाहे बस में करें या ट्रेन या विमान में ही क्यों नहीं, आपको नियमों का पालन करना होता है और आपको ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जिससे पूरे सिस्टम पर खराब प्रभाव पड़े। गो फर्स्ट एयरलाइन की फ्लाइट में एक यात्री ने ऐसा किया, जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और अंतत: खुद उसे ही परेशानी उठानी पड़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार, विमान कर्मी के बार-बार बैग की तलाशी करवाने के लिए कहने से गुस्साए एक यात्री ने बैग में बम होने की बात कह दी। इससे फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इतना कहना यात्री के लिए भारी पड़ गया। विमान कंपनी की ओर से यात्री के खिलाफ आईजीआई थाने में शिकायत कर दी गई। यात्री के बैग से कोई विस्फोटक नहीं मिला है। पुलिस यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
बैग की तलाशी करवाने की कर रहा था अनदेखी
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि आरोपी यात्री गो फर्स्ट एयरलाइंस के विमान से बागडोगरा जाने के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आया था। वह विमान में सवार हो रहा था। बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान विमान कर्मी ने यात्री को बैग खोलकर दिखाने के लिए कहा। यात्री ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। विमान कर्मी उसे बार-बार बैग की तलाशी करवाने के लिए कह रहा था। उसके बाद विमान कर्मी उसे बैग में मौजूद प्रतिबंधित सामान देने के लिए कहा।
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने ली विमान की तलाशी
इस बात पर यात्री को गुस्सा आ गया और उसने बताया कि उसके बैग में बम है। इसके बाद पूरे विमान में अफरातफरी मच गई। वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत करवाया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने इसके बाद विमान की तलाशी ली। आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान यात्री के बैग से कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी यात्री से पूछताछ कर रही है।