Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और इस तरह अवैध तरीके से बनी दरगाह और मंदिर को हटा दिया गया, कड़े सुरक्षा इंतजाम के साए में…

…और इस तरह अवैध तरीके से बनी दरगाह और मंदिर को हटा दिया गया, कड़े सुरक्षा इंतजाम के साए में…

Share this:

National News Update, New Delhi, Bhajanpura, Illegal Temple & Tomb Displaced : रविवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के साए में दिल्ली के भजनपुरा में अवैध मंदिर और अवैध दरगाह हटाने की कार्रवाई की गई। सबसे पहले दरगाह को हटाया गया। बताया जा रहा है कि यह दरगाह करीब 30 साल से ज्यादा पुरानी है। दरगाह को हटाने के बाद मंदिर को हटाया गया। जिस जगह से अवैध निर्माण हटाया गया, उसे वजीराबाद रोड के नाम से भी जाना जाता है।

केंद्रीय बलों की भी तैनाती, ड्रोन से निगरानी

कार्रवाई के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों को भी इलाके में तैनात किया गया है। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके की ड्रोन से भी निगरानी की गई। पुलिस माइक से भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हुई नजर आई।

15 दिनों का दिया गया था नोटिस

SDM शरत कुमार ने कहा कि भजपनपुरा में एक हनुमान मंदिर और सड़क के बीच एक मजार थी। हमने आज की कार्रवाई में दोनों को हटाया है। यह PWD की सड़क है और हमने 15 दिन का नोटिस दिया था जो 15 मई को खत्म हो गया था। इस पर कार्रवाई न होने पर जिला उत्तर-पुर्व की तरफ से हमने यह कार्रवाई की है।

Share this: