Madhya Pradesh News Update, Indore, Water Flow Came Inside Coach In Avantika Express : ट्रेनों में इस तरह की घटना बहुत रेयर ही किसी ने देखी-सुनी होगी कि ट्रेन की छत से पानी बोगी के अंदर तेज रफ्तार से आने लगे। मुंबई-इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उसकी छत से तेज पानी झरने की तरह अंदर आने लगा। एक यात्री ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गाड़ी रवाना होने के कुछ ही देर बाद कोच के एसी वेंट से पानी गिरने लगा। कुछ ही देर में पानी इतनी तेज गति से गिरने लगा, जैसे झरना बह रहा हो। जब तक यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले ही वे और उनका सामान भीग चुका था।
यात्रियों को झेलनी पड़ी मुसीबत
यात्री ने बताया कि इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह वीडियो देख रेलवे प्रशासन की नींद उड़ गई। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दिए। लोगों का कहना है कि रेलवे की इस लापरवाही से अगर ट्रेन में करंट फैल जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यह वीडियो 25 जून का बताया जा रहा है।
ट्वीट के बाद सक्रिय हुआ रेलवे प्रशासन
ट्विटर पर वीडियो देखने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और यात्रियों की सुध ली। जब तक रेलवे कुछ करता तब तक यात्री जैसे-तैसे सीट के नीचे बैठकर सफर करते रहे। क्योंकि, उनके पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं था। ट्रेन रतलाम मंडल की होने से इंदौर में आने के बाद उस कोच को अलग किया गया। उसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। बता दें कि रतलाम मंडल के इंदौर डिपो में ही अवंतिका एक्सप्रेस के रैक का रखरखाव होता है। ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर जिम्मेदारी भी डिपो से ही तय होगी।