Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

समंदर में डूबी महिला को खोजने में खर्च हो गए 1 करोड़ रुपये, यहां मिल गई जिंदा 

समंदर में डूबी महिला को खोजने में खर्च हो गए 1 करोड़ रुपये, यहां मिल गई जिंदा 

Share this:

Andhra Pradesh News  : आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के बीच (Beach) पर एक शादीशुदा महिला लापता हो गई थी। उसके डूबने की शिकायत पति ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। जिस महिला को बताया जा रहा था कि वह समंदर में डूब गई है, उसका मोबाइल कॉल डेटा संकेत दे रहा है कि वह बेंगलुरु में है। आर साई प्रिया नाम की महिला ने अपने मां-बाप को मेसेज किया है कि वह सुरक्षित है और जल्द ही घर लौटेगी। महिला के गायब होने के बाद समंदर में उसके शव को ढूंढने मैं 1 करोड़ रुपये खर्च हो गए।

एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं पति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीन दिन पहले 23 साल की साई प्रिया अपने पति श्रीनिवास के साथ आरके बीच पर गई थी। वह संजीवैया नगर की रहने वाली है। उनके पति एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने पत्नी के पानी में डूबने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका कहना था कि दोनों थोड़ी देर के लिए अलग हुए। साई प्रिया समंदर की तरफ गई थी लेकिन लौटकर वापस नहीं आई।

2 साल पहले हुई थी शादी

सूत्रों का कहना है कि श्रीनिवास और प्रिया की शादी दो साल पहले हुई थी। प्रिया कंप्यूटर कोचिंग के नाम पर विशाखापट्टनम में रहती थी। वे दोनों एक दूसरे से खुश नहीं रहते थे। शिकायत दर्ज कराने के बाद सिटी मेयर और डिप्टी मेयर ने इस मामले में ध्यान दिया और प्रिया की तलाश के लिए नेवी के एक चॉपर को भी लगाया गया। हालांकि समंदर में कुछ हासिल नहीं हुआ। सूत्रों की माने तों इस सर्च ऑपरेशन में प्रशासन ने करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए, लेकिन महिला का पता बेंगलुरु मैं चला।

महिला के बेंगलुरु से लौटने के बाद की जाएगी आगे की जांच

 पहले पुलिस को उसके मोबाइल का डेटा नेल्लोर में मिला। इसके बाद उसने मेसेज भेजकर पैरंट्स को बताया कि वह बेंगलुरु में है। पुलिस का कहना है कि बेंगलुरु से लौटने के बाद आगे की जांच की जाएगी। वह नाबालिग नहीं है औऱ अपनी इच्छा से गई थी इसलिए वजह को जानना जरूरी है।

Share this: