Delhi government minister Rajkumar Anand resigned, also left the party, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनन्द ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की नीति का विरोध करते हुए बुधवार को मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
आनन्द ने पत्रकार वार्ता के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के रवैये पर सवाल उठाये। साथ ही, उन्होंने दलितों और पिछड़ों के प्रतिनिधित्व का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में राजनीति बदलने के उद्देश्य से आयी थी। हालांकि, राजनीति नहीं बदली, लेकिन राजनेता बदल गये। भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन करनेवाली पार्टी आज स्वयं भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गयी है। ऐसे में उनका पार्टी में रहना असहनीय था और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
पिछड़ों के प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठाते हुए आनन्द ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेदकर की फोटो लगानेवाली पार्टी उनके आदर्शों पर नहीं चल रही। आरक्षण मजबूरी है, लेकिन जहां आरक्षण नहीं है, वहां दलितों और पिछड़ों को पार्टी प्रतिनिधित्व देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि आप की ओर से राज्यसभा भेजे गये सांसदों में एक भी दलित, पिछड़ा और महिला नहीं है। हाल ही में विधानसभा में फैलो की भर्ती की गयी। इसमें भी दलितों और पिछड़ों की भर्ती नहीं की गयी।
ईडी के डर से दिया राजकुमार आनन्द ने इस्तीफा: आप
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) का इस्तेमाल कर उनकी पार्टी को तोड़ना चाहती है। दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनन्द ने ईडी के डर से पार्टी और सरकार से इस्तीफा दिया है।
आप के नेताओं ने भी पत्रकार वार्ता कर कहा कि वे पहले दिन से ही कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी को तोड़ना है। इसी क्रम में पार्टी के एक नेता ने इस्तीफा दिया है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह अपने पूर्व नेता राजकुमार पर आरोप नहीं लगायेंगे। एक परिवार चलानेवाला व्यक्ति, जिसकी समाज में इज्जत है, उसे ईडी पकड़ कर ले जाये और जेल में रहना पड़े, उसके लिए यह सब कुछ सहना कठिन है। हर व्यक्ति संजय सिंह नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि राजकुमार आनन्द काफी समय से हम साथियों को भी कह रह थे कि जब भी एक्टिव होते हैं, उन्हें फोन आ जाता है। उन्होंने डर के चलते इस्तीफा दिया है।