National news, Chandigarh news, Punjab news : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सीमा पार यानी पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन की घुसपैठ को नाकाम करते हुए ड्रोन और उससे बंधी हेरोइन व अफीम को बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 42 करोड़ रुपये है। बरामद ड्रोन को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत बीएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ को ड्रोन के भारतीय सरहद में आने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च आपरेशन चलाया गया था। यह ड्रोन अमृतसर के सरहदी गांव हरदो रत्न से जब्त किया गया है। यह एक बड़ा ड्रोन है, जो भारी खेप को भी उड़ा कर सरहद पार करवाने में सक्षम है। इस ड्रोन के साथ 6.3 किलोग्राम हेरोइन की खेप बंधी हुई थी। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू 42 करोड़ रुपये के करीब आंकी गयी है। वहीं, इस खेप में अफीम को भी जब्त किया गया है, जिसका वजन 60 ग्राम था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पाकिस्तान की ओर से सीमा पर आया एक और ड्रोन, 42 करोड़ की हेरोइन और अफीम बरामद
Share this:
Share this: