National News Update, New Delhi, Dhara Brand Edible Oils Price Decrease By Rs. 10 Rupees : पिछले कुछ समय से आम लोगों के दैनिक उपयोग की चीजें की कीमत घटी है। और राहत भरी खबर आ रही है। वैश्विक संकेतों के आधार पर मदर डेयरी ने धारा खाद्य तेलों के एमआरपी में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। दिल्ली-एनसीआर में एक प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने कहा कि उसने धारा ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। अगले सप्ताह से बाजार में नई दरों के साथ स्टॉक उपलब्ध होगा। अभी अन्य कंपनियों के भी तेल की कीमतें घटाने के संकेत हैं।
पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से कमी करने का दिया था निर्देश
पिछले हफ्ते केंद्र ने खाद्य तेल उद्योग निकायों को निर्देश दिया कि वे तत्काल प्रभाव से प्रमुख खाद्य तेलों के एमआरपी को 8-12 रुपये प्रति लीटर कम करें। इसके चलते मदर डेयरी ने धारा ब्रांड तेल की कीमत 10 रुपये घटाई है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेल की कीमतों में लगातार गिरावट और सरसों जैसी घरेलू फसलों की बेहतर उपलब्धता को देखते हुए धारा खाद्य तेलों के सभी प्रकारों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की जा रही है।
इस तरह आई है दामों में कमी
धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल की नई दर 140 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि धारा रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल एमआरपी को घटाकर 160 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। धारा रिफाइंड वनस्पति तेल की नई एमआरपी अब 200 रुपये प्रति लीटर होगी। इसी तरह धारा कच्ची घानी सरसों का तेल 160 रुपये प्रति लीटर की एमआरपी पर उपलब्ध होगा। धारा सरसों का तेल 158 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा। धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल की एमआरपी अब 150 रुपये प्रति लीटर होगी। धारा मूंगफली का तेल 230 रुपये प्रति लीटर की एमआरपी पर बेचा जाएगा।