होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मंजूरी: गुजरात के साणंद में स्थापित की जायेगी सेमीकंडक्टर यूनिट

Srmi conductor e

Share this:

New Delhi news: केन्द्र सरकार ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित किये जाने को मंजूरी प्रदान की है। 3,300 करोड़ की लागत से यह यूनिट भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत कायन्स सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड स्थापित करेगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस यूनिट की 60 लाख चिप्स प्रतिदिन बनाने की क्षमता होगी। यहां बनी चिप्स का उपयोग ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहनों, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम और मोबाइल क्षेत्र में होगा।

भारत में सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग ईको सिस्टम के विकास के लिए कार्यक्रम 21 दिसम्बर 2021 को कुल 76,000 करोड़ के परिव्यय के साथ अधिसूचित किया गया था। जून, 2023 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। फरवरी, 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गयी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स धोलेरा, गुजरात में एक सेमीकंडक्टर फैब और असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है। सीजी पावर भी गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates