Approval to start four new NCC units in Jammu-Kashmir and Ladakh, know what will be its effect,National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चार नयी एनसीसी इकाइयों की स्थापना को मंजूरी दे दी है, जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एनसीसी कैडेट्स की संख्या बढ़ कर 12,860 हो जायेगी।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राजनाथ सिंह ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में चार और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाइयां बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस अनुमोदन में उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) और कारगिल (लद्दाख) में एक-एक मिश्रित (लड़के और लड़कियां) सेना बटालियन और उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में एक एयर स्क्वाड्रन शामिल है।
12,860 एनसीसी कैडेट्स बढ़ जायेंगे
यह भी बताया गया कि दोनों केन्द्र शासित प्रदेशों में मौजूदा समय में 27,870 एनसीसी कैडेट्स हैं। चार नयी एनसीसी इकाइयां शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 12,860 कैडेट्स बढ़ जायेंगे, जो 46.1% की वृद्धि है। इस समय एनसीसी निदेशालय के पास दो समूह मुख्यालय हैं, जिनमें कुल 10 एनसीसी इकाइयां हैं, जो सभी तीन भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करती हैं। केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस विस्तार से क्षेत्र के युवाओं का मनोबल बढ़ेगा, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।