Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कहीं आप भी मिलावटी दूध तो नहीं पी रहे हैं, पुलिस ने दूसरी बार पकड़ा मिलावटी दूध से भरा टैंकर

कहीं आप भी मिलावटी दूध तो नहीं पी रहे हैं, पुलिस ने दूसरी बार पकड़ा मिलावटी दूध से भरा टैंकर

Share this:

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने दूसरी बार मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ा है। अलवर की प्रसिद्ध है सरस डेयरी पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस आशय की खबर मिलने के बाद सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर भी मौके पर पहुंच गए। जांच में मिलावटी दूध साबित होने के बाद उन्होंने टैंकर में भरे 9000 लीटर दूध को खेत में बहा दिया। मालूम हो कि ज्यादातर डेयरी वाले मुनाफा कमाने के लिए दूध में खतरनाक रसायन का उपयोग कर रहे हैं। इसका लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए यदि आप भी डेयरी के दूध का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी जरूर जांच करा लीजिए।

दोषी कर्मचारियों को करवाई करेंगे चेयरमैन

इस बाबत सरस डेयरी के चेयरमैन ने बताया कि बहरोड़ के भगवाड़ी बीएमसी से आये साढे तीन हजार लीटर दूध में जांच के दौरान मिलावट होना पाया गया। इसके बाद टैंकर में भरे सारे दूध को नष्ट करा दिया गया। उन्होंने बताया कि हमारी डेयरी मिलावट के सख्त खिलाफ है। हम जांच करेंगे कि यह मिलावट कैसे हुआ। इसमें जो भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम क्वालिटी से समझौता करने को कतई तैयार नहीं है।

नए चेयरमैन के कार्यकाल में दूसरी बार हुआ है ऐसा

बताते चलें कि सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने पदभार ग्रहण करने के 15 दिन के बाद ही पांच हजार चार सौ लीटर नकली दूध से भरा टैंकर पकड़ा था। सरस डेयरी प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मिलावटी दूध को मौके पर ही नष्ट कराया गया। उस ठेकेदार पर डेयरी द्वारा सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। चेयरमैन ने बताया कि दूध की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Share this: