Army recruitment, Agnipath scheme. केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम का भाजपा के सहयोगी पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विरोध किया है। भारत-चीन और भारत-पाकिस्तान जंग के वेटर्न कैप्टन ने कहा कि एक सिपाही के लिए 4 साल का वक्त बहुत कम है। ऑल इंडिया ऑल क्लास की भर्ती नीति भी सही नहीं हैं। कैप्टन ने कहा कि सेना में भर्ती की इस स्कीम के बारे में केंद्र को समीक्षा करनी चाहिए।
अलग-अलग रेजीमेंट की अलग-अलग रीति को सरकार ने किया नजरअंदाज
कैप्टन ने कहा कि मुझे हैरानी है कि केंद्र को भर्ती नीति में ऐसे बुनियादी बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी। यह नीति बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही है। यह फैसला रेजिमेंट्स में लंबे समय से मौजूदा विभिन्नता को कमजोर करेगा। कैप्टन ने कहा कि ऑल इंडिया ऑल क्लास भर्ती रेजिमेंट्स के लोकाचार को घटाएगी। सिख, डोगरा, मद्रास जैसे अलग-अलग रेजिमेंट्स की अलग-अलग रीति हैं, जो सेना की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इसे नजरअंदाज कर दिया गया है।