Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Around The World : जानिए देश के सात रेलवे स्टेशनों को, जहां से आप जा सकते हैं विदेश

Around The World : जानिए देश के सात रेलवे स्टेशनों को, जहां से आप जा सकते हैं विदेश

Share this:

Tourism, national, international, Indian Railway : यह आपको जानने और सुनने में भले आश्चर्य लगे, परंतु है सच्चाई। अपने देश में सात ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां से आप जा सकते हैं विदेश। यानी कम खर्च में अगर आप विदेश की सैर करना चाहते हैं तो भारतीय रेल आपकी सेवा में तत्पर है। अलबत्ता विदेश जाने के स्थापित मानकों को आपको पूरे करने होंगे। तो प्लान करें और अपने बजट में कर आएं सैर इन देशों का…। आइये आज हम उन्हीं चुनिंदा स्टेशनों पर फोकस कर रहे हैं।

बांग्लादेश जाना हो तो हल्दीबाड़ी से पकड़े ट्रेन

अगर आप बांग्लादेश जाना चाहते हैं तो हल्दीबाड़ी से ट्रेन की सेवा ले सकते हैं। यह पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाई गुड़ी रेलवे स्टेशन से अलग स्टेशन है। यहां से बांग्लादेश की दूरी महज 4.5 किलोमीटर है। यह स्टेशन एक ट्रांजिट प्वाइंट है। आप बांग्लादेश की सैर पेट्रोपोल स्टेशन से भी ट्रेन पकड़कर कर सकते हैं। हालांकि, इस स्टेशन का इस्तेमाल मुख्य रूप से दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात के लिए किया जाता है। आप राधिकापुर स्टेशन का भी इस्तेमाल बांग्लादेश जाने के लिए कर सकते हैं। यह स्टेशन सामान्य रूप से माल ढुलाई के लिए जाना जाता है। इसे जीरो प्वाइंट भी कहा जता है। पश्चिम बंगाल के ही मालदा जिले में स्थित सिंघाबाद स्टेशन से भी बांग्लादेश के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।

जयनगर से आप जा सकते हैं नेपाल

बिहार के मधुबनी जिले में जयनगर स्टेशन से ट्रेनें नेपाल के लिए जाती हैं। यहां से इंटर भारत-नेपाल ट्रेन चलती है। इसी तरह बिहार के ही जोगबनी से भी नेपाल की यात्रा पर जा सकते हैं। जोगबनी स्टेशन नेपाल से इतना नजदीक है कि आपको वहां जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है। आप पैदल ही भारत से नेपाल जा सकते हैं।

पंजाब टू पाकिस्तान

अटारी स्टेशन, पंजाब का प्रसिद्ध स्टेशन है। यह उत्तर रेलवे का आखिरी स्टेशन है। यहां से समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिए चलती है। आपको बता दें यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन गंतव्य के लिए प्रस्थान करती है।

Share this: