New Delhi News: क्या आप समुद्र के रास्ते दुनिया की सैर करने को इच्छुक हैं। अगर ट्रेन, बस और हवाई सफर का मजा ले लेकर आप थक गए हैं तो इस रोमांचक सफर में आपका स्वागत है। आइए आपको समुद्र के रास्ते 135 देश और एक लाख 30 हजार मील की दूरी तय कराने की विस्तृत योजना बताते हैं। आपको यह भी बता दें कि यह यात्रा कोई दो-चार दिन की नहीं, दो-चार महीने की ही नहीं, पूरे तीन साल की है। आइए इस यात्रा से जुड़ी कुछ रोचक और रोमांचक बातों पर चर्चा करें….
चारों ओर पानी ही पानी, विशाल क्रूज व 375 बंदरगाह
आपको बता दें कि आपकी यह यात्रा एक विशाल क्रूज के साथ तय होने वाली है। खाने-पीने, रहने और मनोरंजन की तमाम सुविधाएं आपको इस क्रूज पर मिलेंगी। यह बात अलग है कि अन्य यात्राओं के मुकाबले क्रूज का सफर कहीं अधिक महंगा और लंबा होता है। बहरहाल, जिस क्रूज से आप दुनिया की सैर कर पाएंगे, उसका नाम एमवी जेमिनी है। इस तीन साल की यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। स्टार्ट कर दी है। जहां तक यात्रा की बात है, एक नवंबर से यह यात्रा इस्तांबुल से शुरू होगी और बार्सिलोना व मियामी इसका पिक-अप सेंटर होगा। यह क्रूज सात महाद्वीपों में 375 बंदरगाहों से गुजरेगा।
यात्रा में 14 ‘वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड’ में से 13 महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा शामिल
यात्रा में भारत में ताजमहल, चीन की महान दीवार, और रियो डी जनेरियो में क्राइस्ट द रिडीमर स्टैच्यू सहित अन्य 14 ‘वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड’ में से 13 महत्वपूर्ण जगहों का दौरा शामिल रहेगा। यह 103 ट्रॉपिकल आइलैंड की भी सैर कराएगा। क्रूज पर लाइब्रेरी, लाउंज और कैफे, हाई-स्पीड इंटरनेट, लॉन्ड्री व अन्य एंटरटेनेमेंट सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
24 से 90 लाख रुपए करने होंगे खर्च
जहां तक इस यात्रा पर प्रति व्यक्ति खर्च की बात है तो आपको कम से कम 24 लाख और अधिकतम 90 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह खर्च क्रूज में उपलब्ध केबिन पर निर्भर होगा। इस ट्रैवल पैकेज में भोजन, स्टोरेज, ऑनबोर्ड ऐप, बिजनेस सेंटर तक पहुंच, पोर्ट फीस, टैक्स, हाउसकीपिंग और मनोरंजन तक शामिल हैं। इस लग्जरी क्रूज में 400 केबिन और 1,074 यात्रियों के लिए कमरे हैं। अगर आप ऑफिस जाने के बजाए घर बैठे काम करने की योजना बना रहे हैं, तो क्रूज में अपना काम करने के लिए सभी कनेक्टिविटी और सुविधाएं दी जा रही हैं। तो है न रोमांचक यात्रा की पूरी तैयारी।