Arunachal Pradesh News : अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे में दो जगहों को जोड़ने वाला पुल बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह गया। यह पुल भारत-चीन सीमा के पास स्थित था। बॉर्ड रोड्स ऑर्गनाइजेशन के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। कोरोरू गांव के पास ओयोंग नदी पर बना यह पुल कोलोरियांग (जिला मुख्यालय) से डैमिन को जोड़ता था जो कि भारत-चीन सीमा के लिए बड़ा लिंक है।एडिशनल डेप्युटी कमिश्नर, कुरुंग कुमे, ओशियन गाओ ने कहा है कि रोड लिंक को रीस्टोर करने में वह हर संभव मदद करेंगे। बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्यों में इस समय भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में बाढ़ की समस्या बनी हुई है। भयंकर बाढ़ की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
100 मीटर की दूरी पर दिखाई दिया पैनल का पुल
बीआरओ के प्रोजक्ट, अरुनानक के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एस कंवर ने कहा कि कोरोरियांग-हुरी रोड पर यह पुल बना हुआ था, जो कि ली से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर था। पानी का बहाव इतना तेज था कि केवल पुल का पैनल ही 100 मीटर की दूरी पर दिखायी दिया। बाकी पूरा पुल बह गया।