Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कार्यभार सम्भालते ही नौसेना प्रमुख का ‘आत्मनिर्भरता’ को मजबूत करने पर जोर

कार्यभार सम्भालते ही नौसेना प्रमुख का ‘आत्मनिर्भरता’ को मजबूत करने पर जोर

Share this:

नौसेना को समुद्र में युद्ध जीतने के लिए हर समय परिचालन के लिए रहना चाहिए तैयार

Navy Chief lays emphasis on strengthening ‘self-reliance’ as soon as he takes charge, Navy must be operationally ready at all times to win the war at sea, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने आत्मनिर्भरता की दिशा में भारतीय नौसेना के चल रहे प्रयासों को और भी मजबूत करने पर जोर दिया है। पिछले कुछ वर्षों में हमारी नौसेना युद्ध के लिए तैयार, एकजुट और विश्वसनीय के रूप में विकसित हुई है। उन्होंने कहा कि समुद्री क्षेत्र में मौजूदा और उभरती चुनौतियों को देखते हुए भारतीय नौसेना को समुद्र में युद्ध जीतने के लिए हर समय परिचालन के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना को “आत्मनिर्भर” बनाने पर मेरा एकमात्र फोकस और प्रयास रहेगा। मैं नयी तकनीकों को पेश करने और विकसित भारत के लिए ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में भारतीय नौसेना के चल रहे प्रयासों को और भी मजबूत करूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना का छब्बीसवां नौसेना अध्यक्ष बनने पर मुझे अत्यन्त गर्व और सम्मान की अनुभूति हो रही है। मुझसे पहले पच्चीस नौसेना अध्यक्षों ने अपनी कर्मठता और समर्पण से हमारी नौसेना को युद्ध तत्पर, विश्वसनीय, सुगठित और भविष्य की ताकत बनायी है।

एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि मेरा प्रयास भारतीय नौसेना को आत्मनिर्भर, मजबूत और तकनीकी रूप से उन्नत सेवा बनाने का रहेगा। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि भारतीय नौसेना कभी भी, कहीं भी, कैसे भी हमारे देश के समुद्री हित और समुद्री रक्षा दोनों पर हरदम खरी उतरे। उन्होंने सभी भारतीयों को आश्वस्त किया कि आपकी नौसेना हरदम ह्यराष्ट्र प्रथमह्ण के मंत्र का पालन करते हुए आपके साथ खड़ी है।

Share this: