Asam News, Rhino : असम के काजीरंगा में एक गैंडा देखते ही देखते एक ट्रक की चपेट में आ गया। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आने के बाद गैंडे ने उठने की कोशिश की, लेकिन वह फिर से गिर पड़ा। उसके पैर में चोट आ गई। इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा, अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। ट्रक को पकड़कर उस पर जुर्माना लगया गया है। सरकार यहां 32 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनवा रही है।
ट्रक ड्राइवर ने की थी गैंडे को बचाने की कोशिश
सीएम ने कहा, गैंडे हमारे दोस्त हैं। हम उनके क्षेत्र में किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, हल्दीबाड़ी में यह घटना बहुत ही दुखद है। हम काजीरंगा में गैंडों की सुरक्षा के लिए स्पेशल एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर ने गैंडे को बचाने के लिए लेन बदलने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह ट्रक से टकरा गया था।