Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एशिया का सबसे बड़ा श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए खुला

एशिया का सबसे बड़ा श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए खुला

Share this:

Asia’s largest tulip garden of Srinagar opens for public, Srinagar breaking news, Jammu and Kashmir news : एशिया का सबसे बड़ा कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन शनिवार को आधिकारिक तौर पर जनता के लिए खोल दिया गया। इस साल गार्डन में अलग-अलग 17 लाख फूल दिखेंगे, जिसमें इस साल पांच नये फूल भी शामिल किये गये हैं।

जबरवन पर्वत शृंखला की तलहटी और राजसी डल झील के किनारे स्थित सुरम्य ट्युलिप गार्डन खुलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तथा पर्यटक यहां पर पहुंच रहे हैं और लाल, पीले, गुलाबी आदि विभिन्न रंगों के खिले हुए ट्युलिप के फूलों की सुंदरता का आनन्द ले रहे हैं।

इस साल ट्यूलिप की मौजूदा 68 किस्मों में पांच नयी किस्में जोड़ी गयी हैं। विभाग ने दो लाख बल्ब और जोड़ कर ट्यूलिप गार्डन का क्षेत्रफल भी बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि 55 हेक्टेयर भूमि में फैले बगीचे में रिकॉर्ड 17 लाख ट्यूलिप के फूल लगाये गये हैं। बगीचे में फूलों और रंगों की विविधता को बढ़ाने के लिए अन्य वसंत फूल जैसे जलकुंभी, डैफोडील्स, मस्करी और साइक्लेमेन भी प्रदर्शित किये गये हैं।

Share this: