होम

वीडियो

वेब स्टोरी

असम के कोकराझार में सड़क हादसा, पांच बोलबम कांवड़ तीर्थयात्रियों की मौत

IMG 20240812 WA0007 1

Share this:

Kokrajhar news : असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव सब डिवीजन अंतर्कगत चुगांव में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में पांच बोलबम कांवड़ तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी। हादसे में एक व्यक्ति गम्भीर चोट आयी है। इन लोगों को एक वाहन ने चपेट में लिया। चार लोगों की मौके पर और एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।

यह हादसा गोसाईगांव के कचुगांव महामाया मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुआ। यह लोग पूजा करने के बाद अपने बोलेरो पिकअप में चढ़ रहे थे, तभी एक ट्रक ठोकर मारने के बाद रफूचक्कर हो गया। सूचना मिलते ही गोसाईगांव सब-डिविजन के पुलिस अधिकारी हिरण कुमार डेका और कचुगांव पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को कोकराझार भेजा गया है। घायल को पुलिस ने कचुगांव प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया है।

मृतकों की पहचान गोसाईगांव के 1 नम्बर हाथीगड़ गांव के सुक्रम राय (20), जय राय (11), बप्पी घोष (21), वासुदेव राय (22), और नव घोष (26) के रूप में हुई है। घायल बिनन राय (22) को पुलिस ने कचुगांव प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates