Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और अब इस मदरसे को भी ढाह देगी असम सरकार, आतंकी कनेक्शन…

… और अब इस मदरसे को भी ढाह देगी असम सरकार, आतंकी कनेक्शन…

Share this:

Assam News  : संदिग्ध आतंकी (Suspected  Terrorist) लिंक के आरोप में असम सरकार ने एक और प्राइवेट मदरसे को ढहाने (Demolish) का आदेश दिया है। असम में एक सप्ताह में यह दूसरा मदरसा है, जिसे ढहाया जा रहा है। बोंगईगांव जिला प्रशासन ने कबाईटरी में एक प्राइवेट मदरसे को तोड़ने का आदेश दिया है। इस मदरसे के लिंक हफीजुर रहमान से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिसे पिछले सप्ताह AQIS स्लीपर सेल मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध आतंकी के रूप में गिरफ्तार किया गया था। 

खाली करवा दिया गया मदरसा

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मदरसे को रातभर में खाली करवा दिया गया, और छात्रों को दूसरे संस्थान में भेजा जाएगा. वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूहों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

इसके पहले इस मदरसे पर की गई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले बरपेटा जिले में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के दो बांग्लादेशी सदस्यों को चार साल तक पनाह देने वाले एक मदरसे को जिला प्रशासन ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया था। आतंकियों के साथ जुड़ाव के लिए मोहम्मद सुमन उर्फ ​​सैफुल इस्लाम को इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। आतंकवादियों के दोनों सहयोगियों को उनकी अवैध गतिविधियों में मदद करने के आरोप में प्रधानाध्यापक, एक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। बरपेटा के SP अमिताभ सिन्हा ने कहा था, ‘चूंकि यह मदरसा सरकारी जमीन पर बनाया गया था, इसलिए बरपेटा जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए बेदखली अभियान में इसे ध्वस्त कर दिया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।’

Share this: