Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एटीएस ने अहमदाबाद हवाईअड्डे से 04 आतंकी पकड़े, सबके संबंध आईएसआईएस और श्रीलंका से

एटीएस ने अहमदाबाद हवाईअड्डे से 04 आतंकी पकड़े, सबके संबंध आईएसआईएस और श्रीलंका से

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, ATS caught 04 terrorists from Ahmedabad airport, claimed to be linked to ISIS, Gujarat news, Gujarat update, Ahmedabad update, Ahmedabad news : गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने अहमदाबाद हवाईअड्डे से इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक एंड सिरिया (आईएसआईएस) के 04 आतंकियों को पकड़ा है। पकड़े गये आतंकी श्रीलंका के निवासी बताये गये हैं। गुजरात या अन्य किसी राज्य में इनके किसी स्लीपर सेल हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, सोमवार को आईपीएल की 03 टीमें अहमदाबाद पहुंचेंगी, जिसे लेकर अहमदाबाद हवाईअड्डा को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

सभी आतंकी श्रीलंकाई मूल के

सेंट्रल एजेंसी को श्रीलंका मूल के संदिग्ध लोगों के अहमदाबाद हवाईअड्डा पर पहुंचने का इनपुट मिला था। इसके आधार पर गुजरात एटीएस पहले से सतर्क थी। संदिग्धों के हवाईअड्डा पर उतरने के साथ पकड़ लिया गया। अहमदाबाद एटीएस इन संदिग्धों के आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने की बात कह रही है।

अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाईअड्डा पिछले लम्बे समय से गोल्ड एवं अन्य वस्तुओं की स्मगलिंग की वजह से सेंट्रल एजेंसियों की निगरानी में था। इसी बीच सेंट्रल एजेंसी को आतंकियों के सम्बन्ध में जानकारी मिली। यह जानकारी गुजरात एटीएस से साझा करने के बाद गुजरात एटीएस ने हवाईअड्डे पर निगरानी बढ़ा दी थी। वॉच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति एटीएस की पकड़ में आया। इसकी गिरफ्तार के बाद पूछताछ में अन्य तीन लोगों की जानकारी, उन्हें भी पकड़ लिया गया।

एटीएस सूत्रों के अनुसार जिन 04 आरोपितों को पकड़ा गया है, वे सभी आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं, जो लम्बे समय से सक्रिय थे। सभी मूल रूप से श्रीलंका के निवासी हैं। एटीएस यह पता करने में जुटी है कि इनके अहमदाबाद आने की मूल वजह क्या है, यहां से वे कहां जाने वाले थे। आतंकियों का कुछ मूवमेंट था या अन्य कोई कारण से वे यहां आये थे आदि बातों की जानकारी जुटायी जा रही है।

बार-बार मिल रही थी धमकी

आईएसआईएस के आतंकियों की गिरफ्तारी को अहमदाबाद, सूरत समेत अन्य जगहों पर बम की धमकी से जोड़े जाने की आशंका है। 06 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। जबकि, 07 मई को गुजरात में मतदान होना था और प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों का गुजरात में आने का कार्यक्रम था। इसके अलावा सूरत में भी तीन जगहों पर बम होने की धमकी दी गयी थी।

Share this: