National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, latest National Hindi news, ear phone took the life of the student : जब कभी हम बाहर जाते हैं या कहीं यात्रा करते हैं तो ईयरफोन से गाना सुनना और समय बिताना हमें अच्छा लगता है। पर, क्या कभी इस बातपर भी विचार कियाजाता है कि ईयरफोन के कारण रोज कितने हादसे होते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई। यहां एक छात्र कान में ईयरफोन लगा कर बेसुध होकर नाच रहा था, इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई। छात्र संगीत सुनने में इतना खो गया कि छत से नीचे गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक छात्र की रविवार रात अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वह ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर संगीत सुनते हुए नृत्य कर रहा था। इस दौरान उसे छत के अंतिम छोर का अहसास नहीं रहा। वह लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़ा। लड़के के घर की छत से नीचे गिरते ही हड़कंप मच गया। उसके परिजनों ने उसे तत्काल आनन-फानन अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। नोएडा सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-29 में रहने वाला सौमित्र विश्वास रविवार रात ईयरफोन लगाकर अपने घर की छत पर संगीत सुनते हुए नाच रहा था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थिति में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। डीपी शुक्ला ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल सौमित्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-20 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।