Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Attention please : अभी 12 जून तक गो फर्स्ट एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स रहेंगी कैंसिल, 3 मई से ही…

Attention please : अभी 12 जून तक गो फर्स्ट एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स रहेंगी कैंसिल, 3 मई से ही…

Share this:

National News Update, New Delhi GoFirst Airlines Flights Cancelled Till 12 June : अटेंशन प्लीज। हवाई यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। वाडिया समूह की एयरलाइन गो फर्स्ट ने अपनी फ्लाइट को 12 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया है। पैसों की किल्लत के चलते दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही गो फर्स्ट के विमान 3 मई से उड़ान नहीं भर रहे हैं। इसी सप्ताह एयरलाइन ने डीजीसीए को अगले 5 महीनों के परिचालन संबंधी विस्तृत रिपोर्ट दी थी और 22 विमानों के साथ उड़ान भरने की अनुमति मिलने का इंतजार है।

11,400 करो रुपए का बकाया

जान लीजिए कि मई के पहले सप्ताह में गो फर्स्ट ने दिवालिया समाधार प्रक्रिया के लिए एनसीएलटी में याचिका दायर की है। इसमें बताया गया है कि गो फर्स्ट पर लगभग 11,400 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें से 6,520 करोड़ रुपये वित्तीय लेनदारों के हैं।

फंड की कमी से जूझ रही एयरलाइन ने 3 मई से ही अपनी सभी फ्लाइट रद्द कर रखी हैं। पिछली बार गो फर्स्ट ने फ्लाइट कैंसलेशन डेट 27 मई तक बढ़ाई थी। अब एक बार फिर से सभी फ्लाइट्स 12 जून तक कैंसिल रहने की घोषणा की गई है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा है कि परिचालन संबंधी कारणों के चलते उड़ान रद्दीकरण को 12 जून तक बढ़ा दिया है।

200 करोड़ रुपए की आवश्यकता

6 जून को को गो फर्स्ट ने डीजीसीए को बताया कि उसे फिर से उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए 200 करोड़ रुपये की आवश्यकता है और सरकार की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के तहत 400 करोड़ रुपये के फंड के साथ-साथ अनड्रान क्रेडिट तक उसकी पहुंच है। इस रकम को हासिल करने के लिए वह ऋणदाताओं के साथ बातचीत कर रहा है। इसलिए उसे उड़ान सेवा शुरू करने की अनुमति दी जाए। इसको लेकर गो फर्स्ट ने अगले 5 महीनों की विस्तृत संचालन रिपोर्ट भी डीजीसीए को सौंपी है और अनुमति और अनुमति का इंतजार कर रही है।

Share this: