Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सावधान ! दो दिन बाद आएगा साल का पहला तूफान, बंगाल- ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी; 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

सावधान ! दो दिन बाद आएगा साल का पहला तूफान, बंगाल- ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी; 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Share this:

वर्ष 2022 का पहला चक्रवाती तूफान असनी 10 मई को भारत के तटवर्ती क्षेत्रों से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा कि साइक्लोन के समय हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

असनी  तूफान को लेकर भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि शनिवार शाम को अंडमान सागर से साइक्लोन बंगाल की खाड़ी की ओर कूच करेगी। इसके बाद रविवार से बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में बारिश होगी। उन्होंने अनुमान जताया कि साइक्लोन ओडिशा अथवा आंध्र के तटों से टकरा सकता है। 

हाई अलर्ट पर ओडिशा, मछुआरों को चेतावनी

ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने बताया कि शनिवार को हमने NDRF और ODRAF की टीमों को फील्ड पर उतरने का निर्देश दे चुके हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड के सुझाव के बाद हमने मछुआरों से समुंद्र में नहीं जाने को कहा है। राज्य सरकार अलर्ट मोड में है। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है।

इन राज्यों पर होगा असनी का असर

चक्रवाती तूफान असानी का असर ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश, झारखंड, उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। IMD ने ओडिशा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

 पांच माह बाद आ रहा है साइक्लोन

भारत में इससे पहले दिसंबर 2021 में साइक्लोन जवाद आया था। वहीं सितंबर 2021 में साइक्लोन गुलाब ने दस्तक दी थी, जबकि मई 2021 में साइक्लोन यास ने बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में कहर बरपाया था।

Share this: