Ladli Laxmi Scheme : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना यूं ही नहीं है। इसका बड़ा उद्देश्य भी है। जान लें कि मोदी सरकार की तरफ से लड़कियों की शिक्षा से लेकर शादी तक के लिए आर्थिक मदद देने को कई सारी स्कीम चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की एक ऐसी ही योजना है। इस योजना में सरकार की तरफ से लड़कियों की सहायता की जाती है। अगर इस योजना में आवेदन किया जाता है, तो फिर सरकार की तरफ से लड़कियों को आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख रुपये से अधिक की राशि दी है। यह राशि सीधे बेटी के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। बेटियों को यह राशि इस योजना के तहत उनके खाते में 5 किस्तों में 1.43 लाख रुपये जमा की जाती है। अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, तो प्राप्त करने का तरीका जानें।
कब–कब मिलेगा फायदा
बेटियों के जन्म के बाद से सरकार इस योजना के तहत 5 साल तक 6-6 हजार रुपये निवेश स्कीम में जमा करती है। इस प्रकार पांच साल में 30 हजार रुपये जमा करती है। जब बेटी छठी कक्षा में पहुंचती है, तो एडमिशन के समय 6 हजार रुपये खाते में भेजे जाते हैं। इसके बाद जब बेटी नौवीं कक्षा में पहुंचती है, तभी 4 हजार रुपये खाते में भेजे जाते हैं।
कौन उठा सकता है बेनिफिट
जिस समय बेटी 11वीं कक्षा में एडमिशन लेती है, उस दौरान 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है। आखिरी किस्त बेटी को 12वीं कक्षा में 6 हजार रुपये दी जाती है। इसके बाद जब बेटी की आयु 21 वर्ष हो जाती है, इसके बाद इस योजना के तहत बेटी को एक लाख रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना का नाम लाडली लक्ष्मी योजना है। यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की और से चलाई जाती है। इस योजना का फायदा मध्य प्रदेश के निवासियों को ही दिया जाता है।