Madhya Pradesh Update News, Bhopal Shivraj Government Increased Baba Bageshwar Security : देश में बाबाओं की पूछ फिर तेजी से बढ़ रही है। आजकल चर्चा और पापुलैरिटी के मामले में बाबा बागेश्वर ने सबको पीछे छोड़ दिया है। अभी-अभी खबर मिल रही है कि पिछले कई दिनों से कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में बने हुए हैं। वे देश के कई राज्यों में जाकर कथाओं का आयोजन कर चुके हैं। हाल ही में बिहार के पटना में उनकी पांच दिनों की कथा ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्हें लेकर राजनीति भी खूब हुई। भाजपा तो उन्हें अपना पेटेंट ही मानती है।
शिवराज सरकार का फैसला
इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार को बाबा की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गई। इसी के तहत एमपी की शिवराज सरकार ने बागेश्वर बाबा को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। सरकार ने देश के अन्य राज्यों की सरकारों को भी पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि जब भी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उनके राज्य आएं तब उन्हें ‘Y’कैटेगिरी का सिक्योरिटी कवर दिया जाए।
इस श्रेणी की सुरक्षा की विशेषता
‘Y’श्रेणी की सुरक्षा देश में तीसरे स्तर की सुरक्षा होती है। बाबा बागेश्वर को मिली “Y” कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल किए जाएंगे। इस श्रेणी की सुरक्षा में दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होंगे। यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है, जिनपर पर खतरा होता है। बाबा बागेश्वर के देशभर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है।