National News Update, New Delhi, Reels & Videos Making Banned : सावधान! सुन लीजिए दिल्ली मेट्रो की चेतावनी। अब दिल्ली मेट्रो में इंस्टाग्राम रील्स और वीडियो बनाना मना है। डीएमआरसी ने अपील करते हुए ऐसा नहीं करने को कहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में इंस्टा रील्स, डांस वीडियो या किसी अन्य तरह के वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा (No Reels Video in Metro) दिया है।
वायरल हुए हैं कई विवादास्पद वीडियो
पिछले कई हफ्तों में दिल्ली मेट्रो में फिल्माए गए कई विवादास्पद वीडियो के वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने बीते दिन शुक्रवार को यात्रियों से मेट्रो ट्रेन के अंदर रील नहीं बनाने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि यात्रियों को असुविधा का कारण बनने वाली किसी भी गतिविधि पर सख्त प्रतिबंध है। हाल ही में एक युवा महिला का लोकप्रिय बॉलीवुड गीत “अस्सलाम-ए-इश्कुम” पर थिरकते हुए एक वीडियो सामने आया था।
यात्रियों को होती है असुविधा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो के अंदर इंस्टा रील्स या डांस वीडियो फिल्माने पर प्रतिबंध है और ऐसा करने पर यात्रियों को दंडित किया जा सकता है। DMRC ने कहा है कि रील, डांस वीडियो या ऐसी कोई भी गतिविधि जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है, दिल्ली मेट्रो के अंदर सख्त वर्जित है।
पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं
इससे पहले मार्च में दिल्ली मेट्रो ने कहा था कि दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं। इसके अलावा ऑस्कर विनर सॉन्ग नाटू-नाटू स्टाइल में नसीहत देते हुए कहा कि डांस फन है लेकिन दिल्ली मेट्रो में नहीं, ना नाचो-नाचो-नाचो। डीएमआरसी लगातार पैसेंजर्स को एडवाइजरी जारी कर रहा है कि वह मेट्रो में वीडियो फिल्मिंग नहीं करें, ताकि दूसरे पैसेंजर्स को परेशानी नहीं हो।