Bank Strike, Informed by Bank of Baroda, It is due to demand of Employees, It was also announced in October : अगर आप अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। असल में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के सदस्यों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है। इससे अगले सप्ताह पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि एआईबीईए के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य 19 नवंबर 2022 को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव है। गौरतलब है कि 19 नवंबर को तीसरा शनिवार पढ़ रहा है। पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते हैं। यानी बैंक खुलेंगे, मगर हड़ताल के कारण उनमें कामकाज प्रभावित हो सकता है।
जाने क्यों हो रही हड़ताल
इस हड़ताल का कारण हैं एआईबीईए की मांगें। वे अपनी मांगों को सपोर्ट करने के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं। हालांकि बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और ऑफिसेज के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में, शाखाओं के साथ साथ ऑफिसों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। यह जानकारी बैंक ऑफर बड़ौदा ने दी है।
अक्टूबर में भी की गई थी घोषणा
इससे पहले अक्टूबर में एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा था कि यूनियन में सक्रिय होने के लिए बैंकरों के लक्षित उत्पीड़न के विरोध में सदस्य हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा था कि हाल ही में उत्पीड़न बढ़ा है। उत्पीड़न के पीछे एक एक साजिश भी बताई गयी है। इसलिए एआईबीईए स्तर पर इन हमलों का विरोध, जवाबी कार्रवाई और प्रतिकार किया जा रहा है। वेंकटचलम का दावा है कि एआईबीईए यूनियन के सदस्यों को सोनाली बैंक, एमयूएजी बैंक, फेडरल बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक सहित उधारदाताओं से बर्खास्त / छंटनी की गई है। उन्होंने कहा कि 3,300 से अधिक क्लरिकल कर्मचारियों का ट्रांसफऱ कर दिया गया है, जो द्विपक्षीय समझौता और बैंक-स्तरीय समझौते के खिलाफ है।