Bank holidays in October : इस साल अक्टूबर का महीना त्योहारी यानी फेस्टिव (Festive) महीना है। ऐसे में बैंकों (Banks) की छुट्टियों (Holidays) तर ध्यान (Attention) जाना स्वभाविक है। आपके लिए यह काम की बात है कि इस महीने यानी अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक। इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। सामान्य रूप से देखा जाता है कि अक्टूबर और नवंबर में साल के ज्यादातर बैंक हॉलीडे रहते हैं। इस साल भी कुछ त्योहारों के चलते 31 दिन के अक्टूबर में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे।
अक्टूबर में ये त्योहार (Festivals)
अक्टूबर में नवरात्र, दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली और कुछ दूसरे महत्वपूर्ण फेस्टिवल भी रहेंगे। बैंक की 21 छुट्टियों में दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें भी कुछ छुट्टियां राज्य सरकार के नियमों के आधार पर तय होंगी।
तीन ब्रैकेट में तय हैं अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलीडे को तीन ब्रैकेट में बांटा है। इनमें हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल एक्ट, हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लॉजिंग ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं। अब देखते हैं 21 दिनों की छुट्टी की लिस्ट।
Bank Holidays List in October
1 अक्टूबर – अर्धवार्षिक क्लोजिंग – सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
2 अक्टूबर – गांधी जयंती
3 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) की वजह से सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
4 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशहरा)/ शंकरदेव के जन्मोत्सव की वजह से कर्नाटक, उड़ीसा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम, बिहार और मेघालय में बैंक कर्मियों की छु्ट्टी रहेगी।
5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशमी)/ शंकर देव जन्मोत्सव की वजह से मणिपुर को छोड़कर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
13 अक्टूबर – करवा चौथ की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
14 अक्टूबर – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
18 अक्टूबर – कटि बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
24 अक्टूबर – काली पूजा/नरक चतुर्दशी/दिवाली/लक्ष्मी पूजा की वजह से हैदराबाद, इम्फाल और गंगटोक को छोड़कर देश के अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा की वजह से गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
26 अक्टूबर – भाई दूज जैसे त्योहारो की वजह से अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिलांग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
27 अक्टूबर – भाई दूज/चित्रगुप्त जैसे त्योहारों की वजह से लखनऊ, कानपुर, इम्फाल और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
28 अक्टूबर – डाला छठ/सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती की वजह से बैंक अहमदाबाद, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।