Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Barat In Helicopter : दिवंगत दादा की इच्छा पूरी करने के लिए दुल्हनों को लाने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गए पोते

Barat In Helicopter : दिवंगत दादा की इच्छा पूरी करने के लिए दुल्हनों को लाने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गए पोते

Share this:

Madhya Pradesh Update News, Bhopal : मध्य प्रदेश के भोपाल में एक साड़ी आजकल चर्चा में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां दो चचेरे भाइयों की शादी उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब उन्होंने अपने दिवंगत दादा की इच्छा पूरी करने के लिए बारात हेलीकॉप्टर से निकाली। भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले दो चचेरे भाई- हेम मंडलोई और यश मंडलोई अपनी बारात लेकर शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे, जो भोपाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। हेलीकॉप्टर जैसे ही दूल्हों के घर पहुंचा तो इस अनोखी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दूल्हों ने एएनआई को बताया, ‘यह हमारे दिवंगत दादा की इच्छा थी कि उनके पोते उनकी शादी की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएं और दुल्हनों को इसमें लेकर आएं. हालांकि ,आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दादाजी के सपने को हमारे पिताओं ने पूरा किया।’

खर्च करते हैं 5 से 6 लाख रुपये

बताया जा रहा है कि परिवार के सबसे बड़े बेटे देवेंद्र मंडलोई परिवार के पहले व्यक्ति रहे हैं, जिनकी बारात 2014 में हेलीकॉप्टर से निकाली गई थी। उस समय उनकी बारात शाजापुर जिले के मटाना गांव ले जाई गई थी। मंडलोई परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है। परिवार वालों के मुताबिक, एक बार में एक हेलीकॉप्टर किराए पर लेने में करीब 5 से 6 लाख रुपए का खर्च आता है।

‘ बच्चों की बारात भी हेलीकॉप्टर पर ले जाएंगे’

दूल्हों ने बताया, ‘अब यह हमारे परिवार की एक परंपरा बन गई है। हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए भविष्य में अपने बच्चों के लिए भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करेंगे।’ इस मौके पर परिजन काफी खुश नजर आए। बहरहाल, यह पहली बार नहीं है कि मंडलोई परिवार ने बारात के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया हो. इससे पहले, जब परिवार के पहले बेटे की शादी हुई थी, उस वक्त भी एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया था।

Share this: