Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बैरकपुर की घटना : शराब खरीदने को नहीं मिले रुपए तो मां की गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बैरकपुर की घटना : शराब खरीदने को नहीं मिले रुपए तो मां की गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Share this:

West Bangal news : पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से दिल दहलाने वाली खबर आई है। यहां एक बेटे ने शराब के लिए रुपए नहीं मिलने पर अपनी मां की ही गोली मारकर हत्या कर दी है। ‌यह घटना रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर अंतर्गत भाटपाड़ा नगर पालिका क्षेत्र के नयाबाजार की है। आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। मां की हत्या करने वाले बेटे का नाम मोहम्मद निसार है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

माथे में सटाकर मारी अपनी मां को गोली

आपको बता दें कि सलमा बीबी अपने बेटे मोहम्मद निसार के साथ भाटपाड़ा नगरपालिका आठ नम्बर वार्ड के नयाबाजार पांच नम्बर काकीनाड़ा साइडिंग में रहती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मोहम्मद निसार घर से निकलने की तैयारी कर रहा था। वह उस समय भी नशे में था। वह और शराब पीने के लिए मां से पैसे की मांग कर रहा था। जब मैंने रुपए नहीं दिए तो उसने अपनी मां के सर में गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

परिजन और पड़ोसी कह रहे अलग- अलग बात

हालांकि युवक के घरवालों का दावा है कि निसार घर से निकलते वक्त अपनी मां से मजाक कर रहा था। वह अपनी मां को बंदूक से डराने की कोशिश कर रहा था। उसी समय अचानक फायरिंग हो गई। मां के माथे पर गोली लग गयी, जिससे सलमा बीबी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद निसार डर कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सौंप दिया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के पास हथियार कहां से आया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Share this: