Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अस्तित्व की लड़ाई : भाजपा की रणनीति से सहमे सहयोगी दलों के सामने अपना मुस्लिम और क्रिश्चियन वोट बैंक बचाने की मजबूरी

अस्तित्व की लड़ाई : भाजपा की रणनीति से सहमे सहयोगी दलों के सामने अपना मुस्लिम और क्रिश्चियन वोट बैंक बचाने की मजबूरी

Share this:

महाराष्ट्र में अब खुलकर झलकने लगी हैं सत्तारूढ़ गठबंधन की दरारें !

New Delhi news, Mumbai news : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान ही सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के विरोधाभास सामने आने लगे हैं। अपना-अपना वोट बैंक सहेजने की कोशिशें गठबंधन की दरारों को सामने ला रही हैं। दरअसल, गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की पार्टी एनसीपी को भाजपा का खौफ सता रहा है। भाजपा फिलहाल अपने हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने में जुटी है, लेकिन उसके प्रयास सहयोगी दलों को नागवार गुजर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना मुस्लिम वोट बैंक बिखरने का खतरा सामने नजर आ रहा है। उनकी नाराजगी बयानबाजी में भी दिख रही है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार तो भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से इस कदर चिढ़ गये हैं कि उन्होंने साफ कह दिया है कि यह नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री शिंदे को भी अपनी कुर्सी खतरे में दिख रही है क्योंकि अभी तक उन्हें भाजपा की ओर से यह आश्वासन नहीं मिला है कि महायुति के सत्ता में लौटने पर उन्हें ही फिर से सीएम की गद्दी पर बैठाया जायेगा।

महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी गठबंधन) में विचारों की भिन्नता की दरार खुलकर सामने आ गई है। महायुति के साथी अजित पवार और उनकी पार्टी एनसीपी के नेता खुलकर बीजेपी नेताओं के बयानों को विरोध कर रहे हैं और उनसे किनारा कर रहे हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर महायुति से अलग होने की बात भी कर रहे हैं। महायुति की यह दरार इसलिए ज्यादा उभरी है क्योंकि बीजेपी जैसे-जैसे हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश कर रही है, वैसे-वैसे अजित पवार की दिक्कतें बढ़ रही हैं। सबके सामने अपना वोट बैंक बचाने की मजबूरी है। महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टनर है। बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आरपीआई आठवले, युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष और जनसुराज्य पक्ष भी महायुति का हिस्सा हैं जो एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी महाराष्ट्र में खुलकर हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से अजित पवार ने खुलकर किनारा किया है। उन्होंने साफ कहा कि वे इसका समर्थन नहीं करते हैं और महाराष्ट्र में ऐसा नहीं चलता है। जहां अजित पवार की पार्टी के उम्मीदवार हैं, उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वहां उन्हें पीएम, गृह मंत्री और यूपी सीएम के प्रचार की जरूरत नहीं है।

भाजपा के एक सीनियर नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम दोनों ही (बीजेपी और अजित पवार की पार्टी) एक दूसरे को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार का वोट बैंक वही है जो शरद पवार का है। वो वोट बैंक मुस्लिम और क्रिश्चियन का है। जहां अजित पवार की पार्टी चुनाव लड़ रही है, वहां वे तभी जीतेंगे जब उन्हें मुस्लिम और क्रिश्चियन वोट मिलेगा। उन्होंने कहा कि अजित पवार का वोट अन्य सीटों पर भी बीजेपी को ट्रांसफर होगा, ये बहुत मुश्किल लग रहा है। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। शिवसेना जो तब एक ही थी, ने 56 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी नेता अनौपचारिक बातचीत में मान रहे हैं कि यह अजित पवार के लिए खुद के अस्तित्व को बचाने का भी सवाल है। क्या अजित पवार को महायुति में लेने का बीजेपी को अफसोस हो रहा है, इस सवाल उन्होंने कहा कि उस वक्त चुने हुए लोगों को साथ लाकर गठबंधन किया था। तब कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन फिर से चुनकर आने में अलग-अलग वोट बैंक की वजह से गुत्थी उलझ रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि हमें ज्यादा फर्क इसलिए नहीं पड़ता क्योंकि हम पहले भी शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं, लेकिन अजित पवार का राजनीतिक अस्तित्व खत्म न हो, वे इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजेपी नेता मान रहे हैं कि महायुति के बीच की दरार लोगों को साफ दिख रही है। क्या बीजेपी डैमेज कंट्रोल के लिए कुछ कर रही है, जवाब मिला- ये नियंत्रण से बाहर है। हम सिर्फ अपनी सीटों पर फोकस कर रहे हैं।

Share this: