होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अस्पताल कर्मियों का संडे काटने व रोगियों को बेहतर चिकित्सा देने के सवाल पर बीसीकेयू ने किया प्रदर्शन 

IMG 20240930 WA0009

Share this:

Dhanbad News : सोमवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन केंद्रीय अस्पताल धनबाद द्वारा रोगियों के बेहतर चिकित्सा की सुविधा तथा अस्पताल कर्मियों के ज्वलंत मांगों को लेकर आज से प्रथम चरण का आंदोलन के तहत केंद्रीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन तथा गेट मीटिंग किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अस्पताल जैसे संवेदन सील जगह पर प्रदर्शन या मीटिंग नहीं करना चाहते हैं, लेकिन प्रबंधक द्वारा मनमानी करने की वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है। क्योंकि 30 अगस्त 2024 को रोगियों की बेहतर चिकित्सा तथा अस्पताल कर्मियों के ज्वलंत मुद्दों के समाधान हेतु 16 सूत्री मांग पत्र दिया गया था, लेकिन महीना से ज्यादा दिन हो जाने के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधक यूनियन के साथ वार्ता नहीं किया। इस वजह से आंदोलन में जाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का घोषणा किया, जिसका आज प्रथम चरण का प्रर्दशन तथा गेट मीटिंग में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

रोगियों के इलाज को  बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं

वक्ताओं ने आगे कहा कि यहां रोगियों के इलाज के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। वहीं नर्सिंग के लिए मैट रूल के आधार पर काम नहीं लेकर उन कर्मियों को संडे काटा जा रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है। अगर अस्पताल प्रबंधक का रवैया में कोई परवर्तन नहीं आया, तो यूनियन बाध्य हो जायेगी, अगला चरण बद्ध आंदोलन के लिए। 

IMG 20240930 WA0008

वक्ताओं में सीटू राज्य सचिव व बीसीकेयू सीएचडी सचिव साथी भारत भूषण, सीटू जिला महामंत्री साथी राम कृष्णा पासवान, बीसीकेयू कार्यकारी अध्यक्ष साथी सत्यनारायण कुमार, सीटू राज्य सचिव व बीसीकेयू केंद्रीय कमिटी नेता साथी राजेन्द्र प्रसाद राजा, सीटू जिला कोषाध्यक्ष साथी सपन माजी, सीटू जिला उपाध्यक्ष साथी कंचन महतो, सीटू जिला सचिव साथी लिलामय गोस्वामी के अलावा प्रीति भारती, पुष्पा कुमारी, संयुक्ता गोस्वामी मुख्य है, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीकेयू सीएचडी अध्यक्ष साथी शंकरी देब ने किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates