Corona Cases in India Increasing, Alarming & Concerning : कोरोना महामारी का खतरा भारत में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हमारी लापरवाही इस स्थिति को और गंभीर बना सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4435 मामले दर्ज हुए हैं।
भर्ती हैं 23000 से अधिक मरीज
इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार पार हो गई है। अभी 23,091 मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है।
सावधानी बरतने की अपील
अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।