National News Update, Delhi, Eastern Mid Railway : भारतीय रेलवे के अनुसार, बिहार के बरौनी, दरभंगा और राजेंद्र नगर आने जाने वाली तीन ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन पर दोहरीकरण संबंधी कार्य और यार्ड रिमॉडलिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है। इसके चलते पूर्व मध्य रेल की दो ट्रेनों का अराइवल और डिपार्चर और तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
दो ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ
1. 8 मई को राजेंद्र नगर से खुलने वाली 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का आंशिक समापन बिलासपुर में किया जाएगा।
2. 10 मई को दुर्ग से खुलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बिलासपुर से किया जाएगा।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
1. 03 मई से 08 मई तक बरौनी से खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
2. 04 मई से 09 मई तक गोंदिया से खुलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जाएगी।
3. 09 मई को दरभंगा से खुलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस उरकुरा-सरोनी वाईपास के रास्ते चलाई जाएगी और रायपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।