Railway Traveling , Cancellation Of Trains, South East Railway Zone, Chakradharpur Division : यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन ट्रैवलिंग सूचना। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन के टाटा-चांडिल सेक्शन में रेलवे ओवर ब्रिज पर गार्डर लांचिंग की वजह से शुक्रवार को 5 घंटे का पावर ब्रेक लिया है। चांडिल -मनीकुल के बीच गार्डर चढ़ाया जाना है। इससे शुक्रवार को 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर शुक्रवार को ही चक्रधरपुर-लोटापहाड़ के बीच नार्मल हाइट सबवे की लांचिंग के लिए पॉवर ब्लॉक लिया गया है। इससे टाटा-चक्रधरपुर पैसेंजर और टाटा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस राऊरकेला-हटिया-मुरी-टाटानगर के रास्ते चलेगी।
इन ट्रेनों को किया गया शाॅर्ट टर्मिनेट
1. आसनसोल-टाटा मेमू को पुरुलिया में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। वहीं यही रैक पुरुलिया से वापस टाटा आएगा।
2. हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस चक्रधरपुर में शाॅर्ट टर्मिनेट होगी, यह ट्रेन कांटाबाजी से आगे नहीं जाएगी।
3. कांटाबाजी -हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला में शाॅर्ट टर्मिनेट होगी, यह ट्रेन हावड़ा से आगे नहीं आएगी।