National News Update, New Delhi, Bank Holidays In June, 12 Days Closing : देश के बैंकिंग सिस्टम से करोड़ों लोगों का रोज-रोज का काम होता है। इसलिए यह जानना जरूरी होता है कि किस महीने में बैंक कब-कब कितने दिन बंद रहेंगे। जून महीने में देश के विभिन्न राज्यों में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें सभी रविवार एवं दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) हर राज्य की अलग होती है। अगले महीने वाई.एम.ए. दिवस/ राजा संक्रांति, रथ यात्रा और बकरीद जैसे मौकों पर बैंक में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आप अगले महीने बैंक जाकर 2000 रुपये का नोट जमा कराने की सोच रहे हैं तो छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेनी चाहिए।
मुख्य छुट्टियों की लिस्ट
15 जून, 2023 (गुरुवार): वाई.एम.ए दिवस/ राजा संक्रांति के मौके पर मिजोरम एवं ओड़िशा जोन के बैंक बंद रहेंगे।
20 जून, 2023 (मंगलवार): कांग (रथयात्रा) के अवसर पर ओडिशा एवं मणिपुर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
26 जून, 2023 (सोमवार): Kharchi Puja के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
28 जून, 2023 (बुधवार): बकरीद के मौके पर महाराष्ट्र, जम्मू, केरल और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
29 जून, 2023 (गुरुवार): इस दिन बकरीद के मौके पर महाराष्ट्र, सिक्किम, ओडिशा और केरल को छोड़कर अधिकतर राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
30 जून, 2023 (शुक्रवार): Remna Ni/ Id-Ul-Zuha के मौके पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
शनिवार और रविवार का मामला
चार जून को रविवार होने की वजह से देशभर के बैंक रहेंगे। 10 जून को दूसरा शनिवार और 11 जून को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 18 जून को रविवार के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 24 जून को चौथा शनिवार और 25 जून को रविवार होने की वजह से बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।