New Delhi news : पासपोर्ट की जरूरत सर्वविदित है, लेकिन पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को लेकर बहुत सारी गलतफहमियां होती हैं। इन्हें दूर कर लेना आवश्यक है। पासपोर्ट बनवाने के लिए सरकारी वेबसाइट उपलब्ध है। हालांकि, स्कैमर्स की नजर इस वेबसाइट पर पड़ चुकी है और वह इससे जुड़ी नकली वेबसाइट बना रहे हैं। बता दें कि ये वेबसाइट भी देखने में बिल्कुल असली वेबसाइट की तरह ही होती है।
ये भी पढ़े:साइबर सिक्योरिटी को लेकर चीन में माइक्रोसॉफ्ट ने उठाया यह बड़ा कदम…
नकली वेबसाइट को पहचानें
ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर ही जाना चाहिए। यह सरकारी वेबसाइट है और इसके अंत में .gov.in जरुर चेक कर लें। इस वेबसाइट पर 1500 रुपए नॉर्मल पासपोर्ट की फीस ली जाएगी। अगर आप नकली वेबसाइट पर जाएंगे तो यहां पर आपसे फीस बहुत ज्यादा ली जाती है। खास बात है कि इस फीस को लेने के बाद स्कैमर्स एप्लीकेशन बंद कर देते हैं। सीधे तौर पर आपके साथ धोखाधड़ी कर ली जाती है।
सबसे पहले चेक करें यूआरएल
इन वेबसाइट से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ नहीं करना है। सबसे पहले तो url चेक करें और पेमेंट करने से पहले अपनी पूरी एप्लीकेशन की जांच करें। केवल पासपोर्ट ही नहीं, आपको कुछ भी अप्लाई करने से पहले पूरी जांच करना चाहिए।