Know About Reality, Blinkit Home Delivery : आज के दौर में हम ऑनलाइन आर्डर कर सामान मंगवाने को लेकर ज्यादा तत्पर दिखते हैं, पर हमेशा यह ठीक नहीं होता। बेशक आजकल बहुत सारे एप्स आ गए हैं जिनके चलते अब सामान खरीदने के लिए बार-बार बाजार जाने की टेंशन खत्म हो गई है। ब्लिंकिट, स्विगी, जोमैटो जैसे कई एप्स हैं, जिन्हें बस अपने फोन में डाउनलोड कीजिए और घर बैठे अपना सामान मंगा लीजिए। फिर चाहे वह बना बनाया खाना हो या फिर किचन का सामान। कई बार ऐसा हुआ है जब यूजर ने उन्हें खराब सामान मिलने की शिकायत की है, लेकिन इस बार जो सामने आया है वो न सिर्फ आपको हैरान कर देगा, बल्कि ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले आप कम से कम दो बार जरूर सोचेंगे।
पैकेट खोलने के बाद कुछ और ही पता चला
नितिन अरोरा नाम के एक यूजर ने अपने साथ हुई इस घटना की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है। ट्विटर पर नितिन ने बताया कि उन्होंने होम डिलीवरी का दावा करने वाले ब्लिंकिट एप से एक ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था। उनके पास जब पैकेट आया तो वो हैरान करने वाला था। पैकेट के अंदर एक चूहा था। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात है कि जब उन्हें पैकेट दिया गया, उस समय तक चूहा जिंदा था। डिलीवरी एजेंट पैकेट में जिंदा चूहे को लेकर घर तक पहुंच गया और उसे पता भी न चला।
Twitter पर नितिन ने जो लिखा
ट्विटर पर नितिन ने लिखा, “@letsblinkit के साथ सबसे बुरा अनुभव। 1 फरवरी 2023 को ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था जिसके अंदर एक जिंदा चूहा दे दिया गया था। यह हम सभी के लिए चेतावनी है।” @blinkitcares को टैग करते हुए नितिन ने आगे लिखा “अगर 10 मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है, तो मैं ऐसे सामान को लेने के बजाय कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा।” इसके साथ ही अरोरा ने पैकेट में चूहे की तस्वीर भी पोस्ट की है।
वीडियो भी आ गया सामने
एक ट्विटर यूजर ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है। अनुमान लगाया गया है कि शायद ये घटना के समय मौके पर रहा होगा और उसने वीडियो बनाया होगा। फिलहाल, पैकेट में चूहा डिलीवरी करने पर यूजर ब्लिंकिट की खिंचाई कर रहे हैं।