Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Be Cautious : 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा नया सिम कार्ड रूल, फिर …

Be Cautious : 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा नया सिम कार्ड रूल, फिर …

Share this:

National News Update, New Rules For SIM Card, Come Into Force From 1 October 2023 : मोबाइल यूजर्स सावधान हो जाएं। नए सिम कार्ड खरीदने और एक्टिवेशन के प्रोसेस में अब थोड़ी और कठिनाई हो सकती है। केंद्र सरकार ने नए सिम कार्ड के लिए एक सख्त नियम पेश किया है, जिससे सुनिश्चित होना चाहिए कि इस प्रक्रिया को सुरक्षित और निर्भर बनाया जा सके. दूरसंचार विभाग (DoT) ने देशभर में सिम कार्ड के उपयोग को कंट्रोल करने के लिए दो सर्कुलर जारी किए हैं। समझते हैं नया नियम।

ग्राहक का चेक करें बैकग्राउंड

इस नए नियम के परिणामस्वरूप, सिम कार्ड खरीदने वाली दुकानों को अब अधिक सतर्क रहना होगा। दुकान पर काम करने वाले लोगों को सिम कार्ड खरीदने वाले को बैकग्राउंड चेक करना होगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो प्रत्येक दुकान के लिए 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

अक्टूबर से नया नियम होगा प्रभावी

दूरसंचार विभाग ने घोषित किया है कि फर्जी तरीके से सिम कार्ड की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नए नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगे। सिम कार्ड कंपनियों को अपने सभी सेल सेंटर्स (POS) का रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से पहले करवाना होगा। नियमों के अनुसार, बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को अपने सिम कार्ड बेचने वाली दुकानों की भी निगरानी करनी होगी। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि ये दुकानें नियमों का पूरा पालन कर रही हैं, ताकि कंज्यूमर्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

यहां पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी

इसके अतिरिक्त, दूरसंचार विभाग ने तय किया है कि कुछ क्षेत्रों, जैसे कि असम, कश्मीर, और उत्तर पूर्व में टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सिम कार्ड बेचने वाली दुकानों के पुलिस वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें वहां नए सिम कार्ड बेचने की अनुमति दी जा सकेगी।

धोखेबाजों से ग्राहकों को बचाना

पुराने सिम कार्ड के खो जाने पर या डैमेज होने पर जब आप एक नया सिम कार्ड खरीदते हैं, तो आपको डिटेल वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। यह वही प्रोसेस है, जैसा नया सिम खरीदने पर होता है। ऐसा इसलिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सिम उसी को मिल रही है, जिसकी खोई या डैमेज हुई है। इन नए नियमों का उद्देश्य है सिम कार्ड को सुरक्षित और धोखेबाजों को फोन तक पहुंचने से रोकने में मदद करना है।

Share this: