Before the inauguration of Ram temple, PM Modi shared a special audio message, started the 11-day ritual : श्रीराम की नगरी अयोध्या में बना रहे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने में केवल 11 दिन शेष रह गए हैं। देशभर में इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास ऑडियो संदेश भी जारी किया है। इस बाबत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट किया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने में केवल 11 दिन शेष बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पुनीत मौके का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का एक जरिया बनाया है जिसे ध्यान में रखते हुए मैं आज 12 जनवरी से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहा हूं। मैं सभी जनता जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।
ऑडियो की शुरुआत राम-राम से
पीएम मोदी ने अपने ऑडियो की शुरुआत राम-राम के साथ की है। उन्होंने आगे कहा जीवन के कुछ पल ईश्वर का आशीर्वाद होते हैं जिसकी वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। हम सभी भारतीयों और दुनिया भर में पहले राम भक्तों के लिए आज का दिन भी ऐसा ही है। पूरा देश और हर जगह प्रभु श्री राम की भक्ति देखने को मिल रही है। सभी तरफ राम नाम की धूम मची हुई है। हर भारतवासी और राम भक्त 22 जनवरी के इंतजार में है उसे ऐतिहासिक पवित्र पल के इंतजार में जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसके लिए महेश 11 दिन शेष है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पुणे अवसर का साक्षी बनेगा।
इस तरह के मनोभाव से जीवन में पहली बार गुजर रहा
मोदी ने कहा कि मेरे लिए कल्पना तीर्थ अनुभूतियों का समय है, क्योंकि मैं इस समय बेहद भावुक हो रहा हूं। इस तरह के मनोभाव से जीवन में पहली बार गुजर रहा हूं। यह अनुभूति बेहद अलग है। इस अनुभूति को मैं किसी भी तरह से शब्दों में बंद नहीं सका हूं। कई वीडियो ने वर्षों तक इस संकल्प को देखा है इसके साकार होने के मौके पर मैं उपस्थित हो सकूंगा जो मेरा सौभाग्य है।