Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन मस्जिद में चादर चढ़ायेंगी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन मस्जिद में चादर चढ़ायेंगी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 

Share this:

Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will offer a chadar in the mosque on the day of the inauguration of Shri Ram Temple in Ayodhya, Kolkata news, West Bengal : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठावाले दिन राजधानी कोलकाता सहित पूरे राज्य में सद्भावना रैली निकालने की घोषणा की है। कोलकाता में रैली का नेतृत्व वह खुद करेंगी और स्कूटर पर सवार होकर मस्जिद में चादर चढ़ाने जायेंगी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर हाजरा मोड़ से यह रैली शुरू होगी और पार्क सर्कस मैदान में खत्म होगी। 

कालीघाट मंदिर में पूजा पाठ भी करेंगी

रैली शुरू होने से पहले वह कालीघाट मंदिर में पूजा पाठ करेंगी। इसके बाद रैली का नेतृत्व करना शुरू करेंगी। अपराह्न 3:30 हाजरा रोड होते हुए मुस्लिम बहुल क्षेत्र पार्क सर्कस इलाके में पहुंचेंगी। यहां हजरा लॉ कॉलेज के पास मस्जिद में जाने के लिए ममता स्कूटर का सहारा लेंगी और चादर चढ़ायेंगी। उसके बाद फिर रैली में वापस आ जायेंगी। यही करीब में एक चर्च है। वहां भी जाकर वह प्रार्थना करेंगी। मुख्य रैली मुस्लिम बहुल क्षेत्र पार्क सर्कस के मैदान में होनी है, जहां ममता सम्बोधन भी करेंगी।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को सद्भावना रैली के जरिये मुख्यमंत्री ने सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने का संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि हम लोग मजहब के आधार पर भेदभाव में विश्वास नहीं करते। इसलिए सद्भावना रैली का आयोजन कर रहे हैं।

Share this: