Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोलकाता के काशीपुर में दरार पड़ चुके घरों को तोड़कर नए सिरे से बंगाल सरकार करेगी निर्माण : फिरहाद हकीम

कोलकाता के काशीपुर में दरार पड़ चुके घरों को तोड़कर नए सिरे से बंगाल सरकार करेगी निर्माण : फिरहाद हकीम

Share this:

कोलकाता महानगर के काशीपुर इलाके में दरार पड़ चुके 10 घरों को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने गुरुवार को विधानसभा में दी है। उन्होंने कहा है कि 11 इमारतों में दरार पड़ी है जिनमें से 10 को तोड़ने की जरूरत है। उन्हें तोड़कर अलग घर बनाकर यहां रहने वालों को दिया जाएगा। राज्य परिवहन विभाग ऐसा करेगा। दरअसल काशीपुर के रतन बाबू घाट के पास कई मकानों में दरार पड़ी है। नगर निगम के विशेषज्ञों ने जांच कर बताया है कि लगातार परिवहन की वजह से मिट्टी धंसने के कारण दरार पड़ी है। अगर इन्हें जल्द तोड़कर नहीं बनाया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

55 लोगों को स्थानीय स्कूल में ठहराया गया है

हकीम ने बताया कि यहां रहने वाले 55 लोगों को स्थानीय स्कूल में ठहराया गया है। यहां 10 बाई 10 फीट का गड्ढा बन गया था। इसकी मरम्मत की कोशिश हुई थी, लेकिन वह लगातार बढ़ता जा रहा था। गत बुधवार को काशीपुर के विधायक और नगर निगम के डिप्टी मेयन अतिन घोष तथा निगम के विशेष प्रतिनिधि दल ने घटनास्थल का दौरा किया था। इसकी पूरी रिपोर्ट मेयर फिरहाद हकीम को दी गई थी जिसके बाद उन्होंने घोषणा की है कि 10 घरों को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस इलाके में जेटी बनाने का काम चल रहा है। इसलिए यहां लोगों का रहना सुरक्षित नहीं है। जमीन की स्थिति भी अच्छी नहीं है। ऊपर से बारिश का मौसम है। कभी भी बाढ़ आ सकती है इसलिए दूसरी जगह पर घर बना कर दिया जाएगा। उसी इलाके में जमीन ढूंढी जा रही है।

Share this: