पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने की मांग पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की है। अधीर रंजन में उक्त बातें ममता को लिखी एक चिट्ठी में कहीं हैं।
निजी फायदे के लिए पार्थ ने पद का दुरुपयोग किया
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी में कहां है कि पार्थ चटर्जी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। जांच में यह बातें सामने आ गई है। संविधान की शपथ लेने के बाद भी पार्थ चटर्जी ने अपने पद और रुतबे का इस्तेमाल करते हुए निजी तौर पर लाभ लिया है। उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया है। ऐसे में पार्थ को तुरंत मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए। ऐसा करना तृणमूल कांग्रेस के साथ साथ पश्चिम बंगाल के हित में होगा। गौरतलब है कि इससे पहले ममता बनर्जी ने पार्थ की गिरफ्तारी पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा था कि गुनाह साबित होने पर जो चाहे सजा मिले, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।