Kolkata news : पश्चिम बंगाल में अजीब किस्म की स्थिति रह-रह कर पैदा होती रहती है। बयानबाजी के मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों का कोई जवाब नहीं। नया मामला सत्तारूढ़ दल के राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्हें कहते हुए देखा जा रहा है कि इस्लाम में जिनका जन्म नहीं हुआ, उनका यह दुर्भाग्य है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता का कोई भी दावा नहीं कर रहा है।
ये भी पढ़े:कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर, अब कीमो को कहें, बाय…
राज्य में तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप
मेयर के बयानों पर भाजपा नेताओं ने निशाना साधा। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नेे राज्य में तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ‘फिरहाद हकीम का बयान काफी निंदनीय है।
‘मुझे संप्रदायिक कहने वाले मूर्ख’
इधर, मेयर फिरहाद हकीम ने इस वीडियो पर कहा, ‘मैं दुर्गा पूजा के साथ काली पूजा भी करता हूं और धार्मिक विभाजन नहीं करता। आप लोगों को लगता है कि मैं सांप्रदायिक हूं ? मैं भाजपा की बातों का जवाब नहीं दे सकता। मुझे सांप्रदायिक कहने वाले मूर्ख हैं।’ तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने इस मुद्दे पर कहा, ‘मेयर के बयान को भाजपा विकृत कर रही है।